2 वर्षों से रिक्त चल रहे अध्यापक के पद को विभाग ने भरा

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 01:40 PM (IST)

 

डियूर: चंबा के शिक्षा खंड सलूणी के तहत आते राजकीय बिल्ला स्कूल बीते 2 वर्षों से एक अध्यापक की तैनाती को तरस रहा था। इस स्थिति के चलते इस स्कूल की शिक्षा व्यवस्था का पूरा जिम्मा यहां पर तैनात एकलौते अध्यापक पर ही निर्भर था। उक्त अध्यापक के छुट्टी पर जाने की स्थिति में दूसरे स्कूल के अध्यापक को यहां डैप्यूटेशन पर तैनात किया जाता था। सीधे शब्दों में कहा जाए तो इस स्कूल की शिक्षा व्यवस्था का जिम्मा पूरी तरह से काम चलाऊ नीति पर आधारित था। इस कारण से इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के भविष्य को लेकर उनके अभिभावक बेहत चिंतित थे तो साथ ही इसका दूसरा कोई विकल्प नहीं होने तथा गरीब परिवार से संबन्ध रखने के चलते यहां के लोगों को अपने बच्चों को यहीं पर शिक्षा दिलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। 

इस समस्या को पंजाब केसरी ने अपने 12 जून के अंक में प्रमुख्ता के साथ प्रकाशित कर सरकार व विभाग का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया। जिसका सुखद परिणाम यह देखने को मिला कि इस समाचार के प्रकाशित होते ही विभाग ने इस मामले के प्रति अपनी गंभीरता दिखाते हुए इस स्कूल में रिक्त चल रहे अध्यापक के एक पद को भरने की दिशा में प्रभावी कदम उठाया है। विभाग ने इस स्कूल के लिए जे.बी.टी. की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। चूंकि यह स्कूल कंधवारा पंचायत के दायरे में आता है तो इस स्कूल में इसी पंचायत की एक अध्यापिका को यहां तैनाती दी गई है। घर के नजदीक स्कूल के होने की वजह से जहां उक्त अध्यापिका को आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News