हरकत में आया विभाग, भू माफिया की 3 मशीनें जब्त

Wednesday, Jan 18, 2017 - 09:58 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर उपमंडल के मलोह पंचायत के काटली में जिला खनन अधिकारी ने खनन में लगी भू माफिया की 3 मशीनों को कब्जे में लिया है। खनन विभाग इस मामले को कोर्ट में पेश करेगा। संबंधित ठेकेदार को नालनी साइट से 6000 मीट्रिक टन पत्थर की ढुलाई की मंजूरी पर पहाड़ों को काटने में जुटा हुआ पाया गया है। सुंदरनगर उपमंडल के मलोह पंचायत के नालनी में प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से खनन जारी है। भू माफिया मशीनों से पहाड़ों का सीना चीर कर फोरलेन सड़क निर्माण के लिए पत्थर बेच रहा है। मोटी कमाई के चक्कर में पंचायत की अनुमति के बिना ग्रामीणों की भूमि सुधार के प्रावधान की आड़ ली गई है।

स्थानीय लोगों ने लागए ये आरोप
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि जिस तरह से पहाड़ काटी जा रही है। इससे पर्यावरण बर्बाद होने के साथ क्षेत्र की सड़कों की हालत भी खराब हो गई है। फोरलेन सड़क निर्माण के लिए संबंधित ठेकेदार ने अब तक करोड़ों की राशि का लाखों टन पत्थर नालनी साइट से ही सप्लाई किया है। स्थानीय लोगों के आरोप के बावजूद संबंधित विभाग व ठेकेदारों ने खनन के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए हैं। खनन अधिकारी मंडी राजीव कालिया ने बताया कि काटली में पहाड़ काटने में अवैध रूप से जुटी 3 मशीनें कब्जे में ली गई हैं।