जे.बी.टी. भर्ती प्रक्रिया के परिणाम पर विभाग ने लगाई रोक

Friday, Aug 04, 2017 - 02:20 PM (IST)

चम्बा  : टैट परीक्षा को लेकर पैदा हुई असमंजस की स्थिति को लेकर छाए बादल जब तक पूरी तरह से नहीं छट जाते हैं तब तक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशालय चम्बा जे.बी.टी. भर्ती प्रक्रिया के परिणाम को घोषित नहीं करेगा। पंजाब केसरी द्वारा इस विषय को लेकर की गई पड़ताल के दौरान प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चम्बा बलजीत सिंह ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच में पाया गया है कि जे.बी.टी. बैच 2014-16 के प्रशिक्षुओं को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के लिए ऊपर से फोन के माध्यम से निर्देश तो आया था लेकिन अब विभाग इस बारे में लिखित रूप से उच्च स्तर पर मार्ग दर्शन करने के लिए लिखेगा। इस संदर्भ में जब तक अगले निर्देश उपनिदेशालय से प्राप्त नहीं होते हैं तब तक इस भर्ती प्रक्रिया के परिणाम को घोषित नहीं किया जाएगा। वीरवार को पंजाब केसरी ने इस मामले को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था जिस पर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने मामले के संदर्भ में पूरी जानकारी हासिल करने के बाद यह बात कही है। इस संदर्भ में वीरवार को विभाग से पूरे मामले की जानकारी हासिल करने के लिए संपर्क किया तो उपनिदेशक बलजीत सिंह ने बताया कि उपरोक्त बैच को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के ऊपर से निर्देश प्राप्त हुए थे। 

जे.बी.टी. भर्ती प्रक्रिया का परिणाम
इस संदर्भ में जब ऐसे निर्देशों को दिखाने के लिए कहा गया तो उपनिदेशक ने बताया कि यह निर्देश लिखित नहीं बल्कि दूरभाष के माध्यम से मौखिक रूप से प्राप्त हुए थे। नि:सन्देह इस प्रकार के आदेशों का कानूनी तौर पर कोई वजूद नहीं माना जाता है। बावजूद इसके विभाग ने आखिर किसके दबाव में आकर इस कार्य को अंजाम देने का प्रयास किया। यह बात अपने आप में चर्चा बन गई है। इस संदर्भ में जब ऐसे निर्देशों की कानूनी मान्यता के बारे में पूछा गया तो प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलजीत सिंह ने कहा कि अब इस संदर्भ में उच्च स्तर को पत्र लिखकर इस संदर्भ में लिखित रूप से निर्देश प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक जे.बी.टी. भर्ती प्रक्रिया का परिणाम किसी भी सूरत में घोषित नहीं किया जाएगा।