सत्ती की जुबान काटने पर ईनाम की घोषणा पड़ी महंगी, विनय शर्मा को DEO का नोटिस जारी

Wednesday, Apr 17, 2019 - 11:03 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने हाईकोर्ट के पूर्व एडीशनल एडवोकेट जनरल रहे विनय शर्मा को नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के चलते विनय शर्मा को 24 घंटे के भीतर जवाब देना होगा। जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की जीभ काटकर लाने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपए ईनाम देने की बात की भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाया गया था मामला

इसके चलते प्रदेश के विभिन्न थानों में शिकायत दर्ज करवाने के साथ निर्वाचन आयोग के संज्ञान में मामला लाया गया। उधर, इसकी पुष्टि करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि बुधवार को मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए विनय शर्मा को नोटिस जारी किया गया है और उन्हें 24 घंटों के भीतर इसका जवाब देना होगा।

Vijay