बिलासपुर में डेंगू का कहर, अब तक 23 नए मामले अाए सामने

Thursday, Sep 06, 2018 - 01:25 PM (IST)

बिलासपुर : जिला में बुधवार को डेंगू के 23 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें से 5 मामले बिलासपुर शहर, 12 मामले मारकंड, 1 मामला घुमारवीं और 3 मामले जिला मंडी से दर्ज किए गए हैं। डेंगू से पीड़ित 164 रोगियों का इलाज चल रहा है जिनमें से 5 रोगियों को अस्पताल में दाखिल किया गया है जबकि शेष रोगियों का इलाज घरों में ही हो रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए शहर के वार्ड नं.-1 में 8, वार्ड नं.-2 में 6 और वार्ड नं.-3 में 9 घरों में कीटनाशक स्प्रे की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा 185 लोगों के घरों का निरीक्षण किया गया और पानी की टंकियों, कूलरों व जल भंडारण के बर्तनों को खाली करवाकर उन्हें साफ करवाया करवाया गया। नोडल अधिकारी डा. परविंद्र ने डेंगू के नए मामलों की पुष्टि की है। 
 

kirti