बिलासपुर में दिन व दिन फैल रहा डेंगू का डंक, अब तक 8 नए मामले हुए दर्ज

Friday, Jul 27, 2018 - 11:59 AM (IST)

बिलासपुर : जिला में डेंगू के डंक का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीरवार को 8 डेंगू के नए मामले दर्ज किए गए। डेंगू से पीड़ित 53 रोगियों का इलाज उनके घरों में चल रहा है जबकि एक रोगी अस्पताल में दाखिल है। इस सीजन में अब तक 237 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 183 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं निरीक्षण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा वार्ड नं. 3, 4, 5, 8, 9 व 10 में जाकर 88 घरों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 16 लोगों के घरों की पानी की टंकियों, कूलरों और जल भंडारण के बर्तनों को खाली करवाकर उन्हें साफ  करवाया गया।  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रविंद्र ने बताया कि वीरवार को डियारा सैक्टर से डेंगू का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस सीजन में डियारा सैक्टर से अभी तक 103 जबकि शहर के अन्य सैक्टरों से 85 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं मार्कंड ब्लॉक से 33, घुमारवीं से 8 व झंडूता ब्लॉक से भी 8 मामले दर्ज किए गए हैं।

kirti