डेंगू का डंक जारी, 14 नए मामले अाए सामने

Thursday, Aug 09, 2018 - 04:25 PM (IST)

बिलासपुर : जिला में डेंगू का प्रकोप निरंतर जारी है। बुधवार को 14 डेंगू के नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से एक मामला जिला मंडी से संबंधित व्यक्ति का है। बिलासपुर शहर से 6 मामले, मारकंड से 6 तथा घुमारवीं से 1 मामला दर्ज किया गया। वहीं वर्तमान समय में डेंगू से पीड़ित 59 रोगियों का इलाज चल रहा है, जिनमें से डेंगू से पीड़ित एक रोगी अस्पताल में दाखिल है और शेष रोगियों का इलाज घरों में ही हो रहा है। इस सीजन में अब तक 369 डेंगू के मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 309 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. परविंद्र शर्मा ने बताया कि शहर के वार्ड नं. 2 से एक व्यक्ति और वार्ड नं. 9 से 2 व्यक्तियों के घर में डेंगू के मच्छर का लारवा मिलने से उनका चालान करके जुर्माना किया गया।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लोगों के घरों में जाकर निरीक्षण किया गया, जिनमें उनके घरों की पानी की टंकियों, कूलरों और जल भंडारण के बर्तनों को खाली करवाकर उन्हें साफ  करवाया गया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लोगों को अपने घरों और आसपास की साफ-सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों के अंदर भी कीटनाशक स्प्रे करना सुनिश्चित बनाएं, ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।
 

kirti