बिलासपुर में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, 2 नए मामले हुए दर्ज- 14 का अभी चल रहा इलाज

Sunday, Jul 15, 2018 - 10:46 AM (IST)

बिलासपुर : शनिवार को डेंगू के 2 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिला में डेंगू से पीड़ित 14 रोगियों का इलाज चल रहा है। जिनमें से डेंगू से पीड़ित 12 रोगियों का इलाज उनके घरों में चल रहा है तथा 2 रोगी अस्पताल में दाखिल हैं। अब तक 143 डेंगू के मामले दर्ज किए गए जिनमें से 129 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में लोगों के घरों में पानी की टंकियों, कूलरों और जल भंडारण के बर्तनों को खाली करवाकर उन्हें साफ  करवाया जा रहा है और लोगों को अपने घरों और आसपास की साफ-सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

दिल्ली से आई डेंगू विशेषज्ञों की टीम शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर निरीक्षण कर रही है तथा डेंगू के फैलने के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है। डा. परविंद्र शर्मा ने कहा कि डेंगू को काबू करने के लिए विभाग की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब भी घरों से बाहर निकलें तो अपने शरीर को पूर्ण रूप से ढक कर और ओडोमोस इत्यादि कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें तथा घरों के अंदर भी कीटनाशक स्प्रे करना सुनिश्चित बनाएं ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। 
 

kirti