जिला में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, बुधवार को भी सामने आए 14 नए मामले

Wednesday, Aug 01, 2018 - 11:17 PM (IST)

बिलासपुर: जिला में फैले डेंगू रोग के चलते बुधवार को डेंगू के 14 नए मामले दर्ज किए गए। डेंगू से पीड़ित 56 रोगियों का इलाज चल रहा है। उनमें से डेंगू से पीड़ित 2 रोगी अस्पताल में दाखिल हैं और शेष रोगियों का इलाज घर में ही हो रहा है। अब तक 297 डेंगू के मामले दर्ज किए गए जिनमें से 241 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न वार्डों में जाकर घरों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान घरों की पानी की टंकियों, कूलरों और जल भंडारण के बर्तनों को खाली करवाकर उन्हें साफ करवाया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लोगों को अपने घर और आसपास साफ-सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया गया। सी.एम.ओ. बिलासपुर डा. वी.के. चौधरी ने डेंगू मरीजों के नए मामलों की पुष्टि की है।

Vijay