मंडी जिला के इस गांव में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, 7 नए मामले आए सामने

Saturday, Aug 25, 2018 - 09:11 PM (IST)

मंडी (कुलभूषण): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा गोद लिए गांव डैहर में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन डैहर में डेंगू से ग्रसित मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं। शनिवार को अस्पताल में सुंदरनगर व डैहर क्षेत्र के 34 लोगों के टैस्ट किए गए जिनमें से 7 लोगों में डेंगू पॉजीटिव पाया गया है, जिसमें 4 मामले डैहर, 2 (जामला) जड़ोल व एक मामला सरकाघाट का है। सरकाघाट के मामले में व्यक्ति परवाणु में नौकरी करता है उसमें डेंगू पाया गया है। इसके अलावा शनिवार को डैहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग करवाई गई ताकि वहां पर डेंगू मच्छर को मारा जा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डैहर में घर-घर जाकर डेंगू का लारवा ढूंढा जा रहा है तथा लारवा रहित पानी को फिंकवाया जा रहा है। डेंगू के पॉजीटिव आए मामलों में सभी का उपचार जोनल अस्पताल मंडी में चल रहा है। डैहर के कुछ व्यक्ति उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल जा रहे हैं, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

डैहर के बाद अब डेंगू ने इस गांव में दी दस्तक
सुंदरनगर के डैहर के बाद अब डेंगू ने अब चमुखा पंचायत में भी दस्तक दे दी है। चमुखा के पटियाला गांव निवासी बैरी में कार्यरत राज्य विद्युत विभाग के कर्मी युवक गोवर्धन पुत्र लाल सिंह डेंगू रोग से ग्रसित पाया गया है और उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी में दाखिल किया हुआ है। चमुखा में डेंगू के प्रवेश से सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र में डेंगू की आशंका प्रबल हो गई है। पटियाला वार्ड सदस्य चिंत राम और चमुखा पंचायत प्रधान कौशल्या देवी ने कहा कि पटियाला गांव के डेंगू रोग से ग्रस्त युवक का मंडी में इलाज चल रहा है।

Vijay