यहां नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, अब तक इतने मामले आ चुके हैं सामने

Tuesday, Oct 24, 2017 - 07:46 PM (IST)

परवाणु: औद्योगिक शहर परवाणु में मौसम के बदलने के बावजूद भी डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। यहां पर अभी तक कुल 93 मामले सामने आ चुके हैं और इस माह डेंगू ने करीब 43 लोगों को डेंगू ने अपना शिकार बनाया हैं। गौर हो कि परवाणु शहर में डेंगू पिछले काफी समय से अपना कहर बरसा रहा हैं। यहां पर अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव हो रहा हैं और ठंड भी शुरु हो रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी डेंगू के मच्छर खत्म नहीं हो रहें हैं। परवाणु ई.एस.आई. अस्पताल में किए जा रहें डेंगू के टैस्ट में कोई न कोई टैस्ट पाजिटिव आ रहा है, जबकि माना जाता है कि ठंड में डेंगू के मच्छर खत्म हो जाते हैं।

डेंगू फैलने का यह माना जा रहा कारण 
अभी शहर में फिलहाल सुबह व शाम के समय में ठंड पड़ रही है जबकि दिन के समय में गर्मी बनी हुई है, जो भी डेंगू के मच्छर समाप्त न होने का कारण माना जा रहा है। बता दें कि परवाणु शहर में इस वर्ष डेंगू ने सबसे अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है और जिला के अन्य क्षेत्रों में डेंगू के न के बराबर ही मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद परवाणु ने एक विशेष अभियान चलाया था जिसके बावजूद भी डेंगू पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।