बीबीएन में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, 8 नए मरीज आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 11:53 PM (IST)

नालागढ़ (सतविन्द्र): इन दिनों बीबीएन में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा एक हजार पार कर चुका है। रोजाना डेंगू के मामलों में बढ़ौतरी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रही है। वर्तमान में बीबीएन में डेंगू के 1048 मामले आ चुके हैं। इनमें नालागढ़ 649 व बद्दी में 399 डेंगू से लोग पीड़ित हो चुके हैं। मंगलवार को बद्दी में 8 नए डेंगू के मामले आ चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि यह उन मरीजों का आंकड़ा है जो अस्पताल में टैस्ट करवाने पहुंच रहे हैं। असल आंकड़ा इसके विपरीत है। कई लोग घरेलू इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक तो कर रहा है लेकिन ग्रामीण इलाकों में फोङ्क्षगग न होना सबसे बड़ी चिंता का विषय है, क्योंकि  सबसे ज्यादा मरीज ग्रामीण इलाकों से आ रहे हैं। 

ऐसे फैलता है डेंगू 
डेंगू बुखार एडीज एजीपी मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर सामान्य दिन में काटता है। डेंगू का मच्छर किसी भी जल एकत्र करने वाले बर्तन में पैदा हो सकता है। यह साफ पानी में पनपता है। यह मच्छर कूल्लर, टंकी, टैंक व छतों पर पड़े टायर, फ्रिज के पीछे लगी ट्रे, गड्ढों में ठहरे पानी व नालियों में रुके पानी से पैदा हो सकता है।

डेंगू के लक्षण 
डेंगू बुखार के रोगी में यह लक्षण आमतौर पर मिलते हैं, जैसे तीव्र बुखार, सिर के अगले हिस्से में तेज दर्द, आंख के पिछले भाग में दर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, भूख कम लगना, शरीर पर खसरे जैसे दानों का निकलना व लाल चकते बनना, मिचली व उल्टी आना इत्यादि। 

उपचार व बचाव 
डेंगू बुखार के लक्षण होने पर रोगी को रक्त की जांच हेतु एलिजा टैस्ट करवाना चाहिए। रोगी को पैरासिटामोल की गोली देनी चाहिए। इसके अलावा पेय पदार्थ जैसे दही, लस्सी, छाछ, ताजा जूस व नारियल पानी देने चाहिए। इसके साथ ही चिकित्सक को दिखाना चाहिए। डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है। घर के आसपास पानी एकत्रित न होने दो। घर के अंदर पानी 7 दिन तक किसी एक वर्तन में न रखें। घरों में कूल्लर, टैंकियों व घड़ों इत्यादि की सफाई सप्ताह के भीतर जरूर करें। मच्छरदानी का प्रयोग करें और शरीर को ढक कर रखें। समय-समय पर कीटनाशक का प्रयोग करें और मच्छर रोधक क्रीम का प्रयोग करें। 

क्या बोले बीएमओ नालागढ़ 
बीएमओ नालागढ़ डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि मंगलवार को बद्दी में 8 नए डेंगू के मामले सामने आए हैं। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। वर्तमान समय में बीबीएन में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News