बी.बी.एन. में डेंगू की दस्तक, 2 मामले आए सामने

Tuesday, Jul 30, 2019 - 10:50 PM (IST)

नालागढ़: बरसात के साथ ही बी.बी.एन. में कई बीमारियां दस्तक देना शुरू कर देती हैं। ताजा घटनाक्रम में बी.बी.एन. में 2 मामले डेंगू के सामने आ चुके हैं लेकिन अधिकारी लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं हैं। मामले सामने आने के बाद विभाग शहर के आसपास फोगिंग तो करवाता है लेकिन पहले से ही इन मामलों से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाता है।

अनाज मंडी के समीप गंदा पानी जमा

पिछले कई माह से नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर अनाज मंडी के समीप गंदा पानी जमा हुआ है। यहां पर खतरनाक जानलेवा बीमारियां पनप रही हैं। यहां मलेरिया व डेंगू से आसपास के रहने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है। यहां पर गली-सड़ी सब्जियां फैंक दी जाती हैं व कूड़ा-कचरा भी तालाब में पड़ा हुआ है। प्रशासन की ओर से पुराने तालाबों व बावडिय़ों की सफाई के लिए खास निर्देश जारी हैं लेकिन इन निर्देशों पर अमल नहीं हो रहा है।

तालाब की जल्द होगी सफाई : एस.डी.एम.

एस.डी.एम. नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि तालाब की सफाई करने के लिए नगर परिषद को बोल दिया गया है। जल्द ही मौके की सफाई करवा दी जाएगी। लोगों के स्वास्थ्य को लेकर विभाग गंभीर है।

Vijay