पानी संकट को लेकर निगम के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने अंदर जाने से रोके प्रदर्शनकारी

Wednesday, May 30, 2018 - 03:15 PM (IST)

शिमला (राजीव): शिमला में पानी को लेकर हर रोज प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग सड़कों पर उतर कर पानी की गुहार सरकार और नगर निगम से लगा रहे हैं। शहर में आज भी कई क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा। जिसको लेकर शिमला अर्बन वेलफेयर सोसाइटी ने शेरे-रे-पंजाब से लेकर नगर निगम कार्यालय तक रैली निकाली। लोगों ने पानी की बाल्टियां लेकर निगम के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने सरकार से निगम को भंग कर पानी की वितरण प्रणाली अपने हाथ में लेने की मांग की। इस दौरान पुलिस का भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया। निगम के दोनों गेट बंद कर दिए गए और  पुलिस के जवान तैनात किए गए। पुलिस ने 200 मीटर पहले ही प्रदर्शनकारियों को बेरीगेट लगा कर रोक दिया। 


सोसाइटी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर प्रदेश सरकार से शिमला में पानी के संकट को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की। निगम के पूर्व डिप्टी मेयर हरीश जनारथा ने कहा कि शिमला में पानी को लेकर इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं। निगम पानी देने में पूरी तरफ से फैल हो गया है। लोगों के घरों में दस दिन से पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज तक शिमला में ऐसे हालत कभी पैदा नहीं हुए थे। जनारथा ने प्रदेश सरकार से  शिमला शहर में पानी की सप्लाई अपने हाथों में लेने और शहर में जहां-जहां पानी की  कमी है वहां पानी मुहैया करवाएं। 

Ekta