ढुलाई का काम न मिलने पर ट्रक यूनियन का प्रदर्शन, फैक्टरी के आगे दिया धरना

Wednesday, Jul 18, 2018 - 03:03 PM (IST)

संसारपुर टैरेस: दी ग्रीन वैली गुड्स कैरियर ट्रक यूनियन संसारपुर टैरेस के सदस्यों ने ट्रक यूनियन प्रधान शमशेर सिंह की अगुवाई में 2 उद्योगों के खिलाफ ट्रक यूनियन को ढुलाई का काम न मिलने पर शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकालकर रोष प्रदर्शन किया। सुबह करीब 11 बजे संसारपुर टैरेस ट्रक यूनियन से रोष रैली निकाली गई व टायर बनाने वाली फैक्टरी व शराब की फैक्टरी के बाहर नारेबाजी कर ट्रक यूनियन सदस्यों ने अपना रोष प्रकट किया। इसके बाद ट्रक यूनियन के सदस्य व मालिक शराब फैक्टरी के आगे बाकी फैक्टरियों की तरह ढुलाई का काम न मिलने के कारण धरने पर बैठ गए।

उद्योगों से नहीं मिलता 70 प्रतिशत रोजगार  
ट्रक यूनियन के प्रधान ने कहा कि उन्हें इन उद्योगों से 70 प्रतिशत रोजगार नहीं मिलता व कई बार लाखों की पेमैंट समय पर नहीं मिलती जो इनकी मुख्य समस्या है, जिसकी वजह से संसारपुर टैरेस ट्रक यूनियन के सदस्यों को काम नहीं मिल रहा व उनके रोजगार पर फर्क पड़ रहा है। वहीं इसके बाद संसारपुर टैरेस के शाहनहर विश्राम गृह में तहसीलदार जसवां अमन राणा, संसारपुर टैरेस चौकी इंचार्ज गुरबख्श सिंह व एच.सी. अनिल शर्मा की मौजूदगी में ट्रक यूनियन प्रधान व शराब फैक्टरी अधिकारी की मीटिंग हुई, जिसमें ये निर्णय लिया गया कि 23 तारीख को दोबारा मीटिंग कर इस पर निर्णय लिया जाएगा। तब तक दोनों की फैक्टरी व यूनियन की बराबर संख्या में गाड़ियां माल ढुलाई का कार्य करेंगी।

Vijay