लखीमपुर किसान हत्या मामले पर नाहन में किसान मोर्चा का प्रदर्शन

Monday, Oct 04, 2021 - 03:49 PM (IST)

नाहन (दलीप) : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान हत्या मामले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर नाहन में आज हिमाचल किसान सभा के बैनर तले कई संगठनों ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर डीसी के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा। सीटू के राज्य सचिव राजेंद्र ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में योजना के तहत दिनदहाड़े किसानों की बर्बर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपने कुछ साथियों के साथ इस पूरी वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम देकर किसानों की हत्या की है जो बेहद निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि खुद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पहले ही किसानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर इस हमले की भूमिका तैयार कर चुके थे। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री सार्वजनिक तौर पर अपने कार्यकर्ताओं को भाषण देकर किसानों के खिलाफ उकसाया है ऐसे में संवैधानिक पद पर बैठे इन मंत्रियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देश भर में कृषि कानून का विरोध लगातार जारी रहेगा और कानून निरस्त न होने तक इसका विरोध करते रहेंगे। राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन में हिमाचल किसान सभा ने एक और जहां मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है वहीं एक बार फिर कृषि कानून को भी निरस्त करने की मांग उठाई गई है।

Content Writer

prashant sharma