सड़क सुविधा न मिल पाने पर चांदमारी में किया प्रदर्शन

Sunday, Sep 09, 2018 - 09:33 AM (IST)

धर्मशाला : धर्मशाला के साथ लगते गांव चांदमारी के लोग पिछले काफी समय से एम्बुलैंस के लिए सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन आर्मी उन्हें एम्बुलैंस के लिए रोड देने में आनाकानी कर रही है। उक्त गांव के बाशिंदों की मानें तो उक्त रोड को आर्मी प्रशासन द्वारा लोहे का गेट लगाकर बंद कर दिया गया है। शनिवार को लोगों ने रोष व्यक्त किया, वहीं लोगों ने आर्मी प्रशासन के खिलाफ  प्रदर्शन भी किया। गांववासियों का कहना है कि आर्मी प्रशासन की मनमानियों के कारण उन्हें आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। गांववासियों का कहना था कि अगर गांव में किसी महिला का प्रसव होना होता है तो उसे अस्पताल तक पहुंचाने के लिए कंधों पर उठाकर ही सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। गांव के लोगों का कहना है कि वे इस समस्या को लेकर प्रदेश के प्रधानमंत्री को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाएंगे।

kirti