नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था की मजबूती को दी नई दिशा :अनुराग ठाकुर

Thursday, Nov 08, 2018 - 03:31 PM (IST)

धर्मशाला : लोकसभा चीफ व्हिप और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 वर्ष पूर्व की गई नोटबंदी के फैसले को अर्थव्यवस्था में सुधार और कालेधन पर चोट के लिए उठाया गया एक साहसिक कदम बताते हुए इससे अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक मजबूती मिलने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज से ठीक 2 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी करने का फैसला अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार के अहम फैसलों में से एक था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने कालेधन और कालाधन धारकों को ऐसी चोट पहुंचाई थी जिसका दर्द 2 साल बाद आज भी देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद टैक्स चोरी करना मुश्किल हो गया।

नोटबंदी का फैसला मोदी सरकार का साहसिक निर्णय

अनुराग ने कहा कि नोटबंदी का फैसला अर्थव्यवस्था में सुधार और कालेधन पर चोट के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाया गया एक साहसिक फ़ैसला था। नोटबंदी साथ देने के आम जनता सरकार के साथ आई और लोगों ने बैंकों में अपनी नकदी जमा की। बैंकों में बड़ी संख्या में पैसा जमा होने से उनकी कर्ज देने की क्षमता में इजाफा हुआ।नोटबंदी के चलते ही आज देश में नक्सली आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि लोगों को लोन मिलना आसान हुआ है।

Jinesh Kumar