स्टिंग के नाम पर कर्मचारी से मांगे 10 लाख, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Friday, Oct 06, 2017 - 01:28 AM (IST)

धर्मशाला: बडूखर में सरकारी कर्मचारी का वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बडूखर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर सरकारी कर्मचारी का 2 लोगों ने वीडियो क्लिप बनाकर उससे 10 लाख रुपए की डिमांड की। सरकारी कर्मचारी ने इसकी शिकायत एस.पी. कांगड़ा रमेश छाजटा से की। इसके उपरांत ब्लैकमेल करने वालों व शिकायकर्ता के बीच 5 लाख रुपए का सौदा हुआ है। एस.पी. कांगड़ा ने बताया कि पुलिस ने एक टीम का गठन कर उसे बडूखर भेजा। जहां टीम ने जाल बिछाकर उक्त दोनों ब्लैकमेल करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा व उनसे एक लाख रुपए नकद व 2 लाख 35 हजार रुपए का चैक बरामद किया।

बडूखर के रहने वाले हैं आरोपी
उन्होंने बताया कि ब्लैकमेल करने वाले दोनों व्यक्ति भी बडूखर के ही रहने वाले हैं। स्टिंग के नाम पर डराने व धमकाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस अब और सख्त रवैया अपनाएगी। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति स्टिंग के नाम पर ब्लैकमेल करता है तो घबराने की बजाय सीधे पुलिस से संपर्क करें। अगर पुलिस थाने में शिकायत देने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो एस.पी. कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।