तकीपुर कॉलेज में बी.वॉक पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग

Monday, Nov 30, 2020 - 11:35 AM (IST)

कांगड़ा (त्रिवेदी) : वोकेशनल एजुकेशन की महत्ता को मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कल्याण भण्डारी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र प्रेषित कर कांगड़ा के चंगर क्षेत्र में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन का डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करने की गुहार लगाई है। ध्यातव्य रहे कि हिमाचल प्रदेश भारत वर्ष में प्रथम राज्य है जहां पर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम भारत सरकार के तत्वावधान में महाविद्यालय स्तर पर वोकेशनल एजुकेशन को शुरू किया गया है तथा वर्तमान में सूबे के 12 राजकीय डिग्री कॉलेजों में उक्त पाठ्यक्रम चल रहे हैं। कल्याण भण्डारी ने कहा कि जय राम सरकार ने 2 और महाविद्यालयों में बी.वॉक. पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है जो कि काबिलेतारीफ है। ऐसे में चंगर इलाके में चल रहे राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में उक्त पाठ्यक्रम की शुरुआत कर युवा पीढ़ी लाभान्वित होगी तथा प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत मिशन का अभिन्न अंग साबित होगी।
 

prashant sharma