EC से पोलिंग बूथ कलवारा को शिफ्ट करने की मांग

Sunday, Apr 21, 2019 - 12:38 PM (IST)

चंबा (डैनियल): चंबा के विकास खंड मैहला के अधीन गांव लुडेरा के कार्तिक स्वामी ग्राम सुधार कमेटी ने जिला निर्वाचन आयोग से पोलिंग बूथ कलवारा को शिफ्ट करने की मांग उठाई है। इस संदर्भ में कार्तिक स्वामी ग्राम सुधार कमेटी लुडेरा के प्रधान जर्म सिंह ने बताया कि एक लंबे समय से जिला निर्वाचन आयोग से मतदान केंद्र कलवारा को लुडेरा में शिफ्ट करने की मांग उठाई जा रही है, परंतु अभी तक उनकी यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि गांव लुडेरा के वार्ड नं. 2 में स्थित मतदान केंद्र कलवारा विस व लोस चुनाव मतदान के लिए स्थानीय मतदाताओं को 5 किलोमीटर की सीधी चढ़ाई चढ़कर मतदान के लिए पहुंचना पड़ता है, जिसमें वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं को बेहद परेशानी के दौर से गुजरना पड़ता है। 

उन्होंने पंचायती राज चुनाव के दौरान लुडेरा में स्थित पोलिंग बूथ में ही मतदान की व्यवस्था रहती है, लेकिन जब भी विस और लोस के चुनाव आते हैं तो केंद्र को कलवारा कर दिया जाता है, जिससे लोगों को सुविधा के स्थान पर असुविधा अधिक होती है। कार्तिक स्वामी ग्राम सुधार कमेटी लुडेरा के पदाधिकारियों कुलदीप चंद, चैन सिंह, बाल कृष्ण, टेक सिंह, रत्न चंद, देवी लाल, दिनेश कुमार, नेक सिंह, प्रवीण कुमार, भक्ति कुमार, प्रीतम, नरेंद्र, राजेंद्र, चरणो देवी, चंद्रकांता, सीमा देवी व सरनो ने बताया कि हालांकि इस दिशा में विस चुनाव के दौरान बाकायदा चुनाव आयोग की टीम द्वारा सर्वे कर मतदाताओं की राय जान हस्ताक्षर तक करवाए गए, लेकिन उसके बावजूद लोस चुनाव में एक बार फिर से मतदान केंद्र कलवारा ही रखा गया है। ऐसे में जिला निर्वाचन आयोग से मांग करते हैं कि मतदान से पूर्व कलवारा मतदान केंद्र को लुडेरा में स्थापित करने की अधिसूचना जारी की जाए।
 

Ekta