कोविड सैंटर में सीसीटीवी लगाने की उठाई मांग

Friday, Dec 18, 2020 - 11:55 AM (IST)

कांगड़ा (किशोर) : जिला कांगड़ा की पंचरुखी निवासी राखी ने सरकार को सुझाव दिया है कि सभी कोविड सैंटरों में सीसीटीवी लगाए जाएं। साथ ही इसकी स्क्रीनिंग वेटिंग रूम में की जाए, ताकि तीमारदारों को उनके रोगी परिजनों के स्वास्थ्य की जानकारी मिलती रहे। सीसीटीवी लगने से उपचाराधीन कोरोना रोगियों की किस प्रकार देखभाल हो रही है उसकी जानकारी परिजनों को मिलती रहेगी और उन्हें इस बारे कोई संदेह नहीं रहेगा कि उनके प्रियजनों को इलाज सही से हो रहा है या नहीं। राखी ने यह भी सुझाव दिया है कि कोविड सैंटरों की पूरी कार्यप्रणाली की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी स्वयं रखें व इन सैंटरों का औचक निरीक्षण भी करें। 

उल्लेखनीय है कि पंचरुखी निवासी राखी के पिता की मौत 24 नवम्बर को टांडा अस्पताल में हुई थी। राखी का कहना है कि उनके पिता को टांडा अस्पताल में हृदय रोग के उपचार के लिए 22 नवम्बर को लाया गया था। उन्होंने बताया कि उनके पिता को टांडा पहुंचने पर इलाज के लिए कोविड सैंटर में भेज दिया, जबकि उन्होंने कोरोना का टेस्ट अन्य अस्पताल में करवाया था और उसकी रिपोर्ट नैगेटिव थी। उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर रात को अस्पताल से उन्हें फोन कर बताया गया कि उनके पिता की मौत हो गई है। राखी का कहना है कि डेथ सर्टिफिकेट में उनके पिता की मौत का कारण हृदय रोग ही बताया गया है। ऐसे में उन्होंने टांडा अस्पताल के कोरोना सैंटर में व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए थे। राखी को मलाल है कि वह अपने पिता के अंतिम समय में उनकी देखभाल नहीं कर पाईं। इससे दुखी होकर उन्होंने सरकार से मांग की है कि सभी सैंटरों में सीसीटीवी लगाए जाएं ताकि कोरोना पीड़ित रोगियों के परिजन यह देख सकें कि उनके प्रियजनों की देखभाल व इलाज सही हो रहा है या नहीं। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है कि रोगियों के प्रियजनों को कोविड सैंटर में पीपीई किट पहन कर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि वह अपने प्रियजनों से मिल सकें व उसका हालचाल जान सकें।
 

prashant sharma