प्रशासन के दर पहुंचे बड़ा भंगाल पंचायत के पशुपालक, इस समस्या को लकेर CM को भेजा मांग पत्र

Tuesday, Aug 07, 2018 - 12:00 PM (IST)

धर्मशाला (पूजा) : जिला की दुर्गम बड़ा भंगाल पंचायत के 7 राजस्व गांवों के घुमंतू पशुपालक बरसात के दिनों में पेश आ रही दिक्कतों को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष पहुंचे। समय पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के न मिलने के कारण पशुपालकों को निराशा ही हाथ लगी। बड़ा भंगाल के पशुपालक जब डी.सी. कार्यालय पहुंचे तो सभी संबंधित अधिकारी बाहरी कार्यों के लिए जा चुके थे, जिसके कारण उन्होंने 2 बजे तक का इंतजार करना पड़ा। हिमाचल घुमंतू पशुपालक महासभा के बैनर तले डी.सी. कार्यालय पहुंचे महासभा के अध्यक्ष राजकुमार, सचिव पवना कुमारी, राजेश कुमार, जोगिंद्र सिंह, रघुवीर, रमेश चंद, हरीराम, पुरुषोत्तम, यशपाल, पंदरी देवी, राम प्रताप, प्रकाश चंद, विजू राम, साधु राम व डेढ़ दर्जन से अधिक पशुपालकों ने बताया कि बरसात के दिनों में बड़ा भंगाल राशन न पहुंचने के चलते उन्हें दिक्कतें पेश आ रही हैं।

बरसात में पेश आ ही दिक्कतों के चलते सोमवार को पशुपालकों ने ए.डी.एम. जिला कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर राहत प्रदान करने की मांग की। उन्होंने बताया कि बड़ा भंगाल में राशन व नमक की निर्भरता के चलते गांव में भी राशन समाप्त होने की कगार पर है, ऐसे में घुमंतू पशुपालकों ने जिला प्रशासन से बड़ा भंगाल में राशन व नमक की सप्लाई शीघ्र सुनिश्चित करने की मांग की है।

kirti