केरल में बढ़ी द्रंग के चट्टानी नमक की डिमांड

Sunday, Feb 18, 2018 - 10:51 PM (IST)

मंडी: गुम्मा व द्रंग के चट्टानी नमक की मांग अब देश के दक्षिणी राज्य केरल में भी बढ़ी है। केरल से नमक व्यापारी द्रंग नमक खान में पहुंच रहे हैं और चट्टानी नमक का ऑर्डर दे रहे हैं। हाल ही में केरल के व्यापारी साजू द्रंग के चट्टानी नमक के लिए यहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि केरल में उनका आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा पद्धति पर आधारित कारोबार है, जिसके लिए चट्टानी नमक लेने वे हिमाचल के द्रंग में आए हैं। उन्होंने बताया कि आयुर्वैदिक पद्धति के अनुसार चट्टानी नमक का उपयोग कई तरह से किया जाता है। इसमें शरीर को सेंक देने के अलावा दवाओं में भी इसका उपयोग होता है।

मंडी रियासत की आर्थिकी का आधार थीं चट्टानी नमक खानें 
बताते चलें कि रियासतकालीन द्रंग और गुम्मा की चट्टानी नमक खानें मंडी रियासत की आर्थिकी का आधार थीं, जिसके चलते द्रंग और गुम्मा का काठा नमक पंजाब के होशियारपुर के अलावा पहाड़ी रियासतों और लद्दाख तथा तिब्बत तक के व्यापारी ले जाते थे, वहीं आजादी के बाद ये नमक की खानें हिंदूस्तान सॉल्ट माइंस के अधिकार क्षेत्र में आ गईं। यहां से नमक की प्रदेश से बाहर पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर तक आपूर्ति होती थी। बता दें कि पिछले कुछ सालों से गुम्मा नमक खान बंद है लेकिन द्रंग नमक खान में अब फिर से उत्पादन शुरू हो गया है।