निजी बस ऑप्रेटर को 31 मार्च तक टैक्स में राहत देने की मांग

Monday, Feb 08, 2021 - 11:11 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : जिला कांगड़ा प्राइवेट बस ऑप्रेटर यूनियन ने प्रदेश सरकार से निजी बस मालिकों को 31 मार्च 2021 तक एसआरटी व टोकन टैक्स में राहत प्रदान करने की मांग उठाई है। यूनियन जिला प्रधान हैप्पी अवस्थी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने पालमपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को उठाया। हैप्पी अवस्थी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते उत्पन्न हुई स्थिति के कारण निजी बस संचालकों को दोबारा बसों के संचालन करना मुश्किल हो गया है। अभी भी रूटों पर बसों को चलाने पर भी यात्रियों की संख्या ज्यादा न होने से बसों का खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा टैक्स में दी गई छूट की अवधि भी 31 जुलाई 2020 को समाप्त हो चुकी है। इतना ही नहीं अधिकतर बसों की इंश्योरेंश व पासिंग रूट रिन्यूल समाप्त हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग उठाते हुए कहा कि निजी बस संचालकों को एसआरटी व टोकन टैक्स में राहत प्रदान की जाए। साथ ही बसों के पुनः सुचारू संचालन के लिए कार्यशील पूंजी प्रति बस 3 लाख रूपए मुहैया करवाई जाए जिससे कि प्रदेश में निर्वाध बस सेवा का संचालन किया जा सके।
 

Content Writer

prashant sharma