यहां लगने से पहले ‌उठी तारकोल प्लांट को हटाने की मांग, ग्रामीणों ने SDM को सौंपा शिकायत पत्र

Tuesday, Mar 30, 2021 - 06:41 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू की सैंज घाटी की ग्राम पंचायत तलाड़ा के सपांगनी में लगने से पहले ही तारकोल प्लांट का विरोध होना शुरू हो गया है। वहीं पंचायत प्रतिनिधि भी इस प्लांट को लगाने के विरोध में है। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में सिथत एडीएम कार्यालय में तलाड़ा पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम कुल्लू एसके पराशर से मांग की तथा तुरंत प्रभाव से तारकोल प्लांट को वहां से हटाने के बारे शिकायत पत्र भी सौंपा। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि स्पागनी में तारकोल प्लांट बिना किसी पंचायत की अनुमति के लगाया जा रहा है जो गलत है। पंचायत के प्रधान मोहर सिंह व सुभाष ठाकुर का कहना है कि पंचायत के पास न तो तारकोल प्लांट लगाने के लिए कोई आवेदन आया है और न ही कोई स्वीकृति प्रदान की गई है।

सपांगनी में तारकोल प्लांट लगने से पंचायत काफी प्रभावित होगी। उपप्रधान सुभाष ठाकुर का कहना है कि पहले ही पंचायत पार्वती परियोजना से प्रभावित है और परियोजना के कारण भी पंचायत को पर्यावरण के क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। अब अगर यह तारकोल प्लांट लगता है तो इस से उठने वाले प्रदूषण से लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ेगी।सुभाष का कहना है कि इस बारे पंचायत में भी एक प्रस्ताव पारित किया गया है और एक शिकायत भी एडीएम कुल्लू को दी गई है। ताकि जल्द से जल्द यहां से तारकोल प्लांट को हटाया जा सके सुभाष ठाकुर का कहना है कि अगर तार कुल प्लांट जल्द यहां से नहीं हटाया गया। तो पंचायत अदालत में जाने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

Content Writer

Vijay