सहकारी डिपुओं में गेहूं की अपेक्षा आटा देने की मांग

Tuesday, Jun 26, 2018 - 02:46 PM (IST)

इंदौरा : प्रदेश में सहकारी डिपुओं में परिवारों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है जिनमें एक विशेष श्रेणी के उपभोक्ताओं को सरकार की योजना के तहत सब्सिडाइज्ड दर पर आटा दिया जाता है जबकि कुछ अन्य श्रेणी के लोगों को आटे की अपेक्षा गेहूं प्रदान की जाती है लेकिन यहां लोगों ने राशन डिपुओं में गेहूं की अपेक्षा सरकार से आटा दिए जाने की मांग की है। इंदौरा क्षेत्र के उपभोक्ता राज कुमार, सुरेश, रमेश व खजान सिंह आदि ने बताया कि डिपो में अधिकतर गेहूं नमी युक्त आती है।

ऐसे में लोगों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री से अपील की है कि हर श्रेणी के उपभोक्ताओं को जितनी मात्रा में हर महीने गेहूं दी जाती है उसकी जगह उतनी उतनी ही मात्रा में आटे की सप्लाई दी जाए। खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कहा कि यह बात मेरे ध्यान में है। इस पर विचार चल रहा है। मैं लोगों की इस मांग के संबंध में मुख्यमंत्री से बात करूंगा। 
 

kirti