दिल्ली जाने वाले पर्यटकों को राहत, दो दिन बाद HRTC बस सेवा बहाल

Saturday, Aug 26, 2017 - 03:47 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): डेरा प्रमुख केस को देखते हुए बंद की गई एचआरटीसी की बस सेवा दो दिन के बाद बहाल कर दी गई है। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने धर्मशाला में बताया कि शनिवार शाम 5 बजे से दिल्ली रूट की बसों को शुरु किया जा रहा है। ताजा हालात को देखने के बाद प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में फंसे सैंकड़ों पर्यटकों और लोगों की सुविधा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। बंद किए गए 50 प्रतिशत रूट को बहाल कर दिया गया है और बाकी रूट पर भी जल्द ही बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। 


हालात को देखते हए विशेष निर्देश
परिवहन मंत्री ने बताया कि हालात को देखते हुए बहाल किए गए रूट पर चलने वाले ड्राइवर को विशेष निर्देश दिए गए हैं। चंडीगढ़ में रुकने के बाद बस सीधे दिल्ली पहुंच कर ही रुकेगी, यानी चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच कोई स्टॉपेज नहीं होगा। बाली ने कहा कि ड्राइवरों को साफ बता दिया गया है कि अगर कोई घटना होती है तो बस को किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें। प्रदेश के पांचों डीएम को अपने मोबाइल 24 घंटे ऑन रखने के निर्देश दिए गए हैं। कल हालात पर दोबारा समीक्षा की जाएगी।