10 दिनों का पैदल सफर कर बाबा जी के दर्शनों को पहुंचा दिल्ली का ‘राहुल’

Sunday, Mar 19, 2017 - 05:26 PM (IST)

शाहतलाई: वर्तमान युग में जहां लोग दो कदम दूर जाने के लिए भी वाहनों का सहारा लेते हैं, वहीं दिल्ली निवासी राहुल (29) शनिवार को दिल्ली से शाहतलाई बाबा जी का झंडा उठाकर पैदल पहुंचा। जी हां, दिल्ली निवासी राहुल ने 10 दिन की पैदल यात्रा की। राहुल ने बताया कि वह बीते 4 वर्षों से अकेला बाबा जी के झंडे को लेकर दिल्ली से पैदल आ रहा है। राहुल ने बताया कि वह दिल्ली से 9 मार्च को पैदल बाबा जी की यात्रा पर चला था तथा शनिवार दोपहर शाहतलाई पहुंचा। 

जहां रात पड़ती वहीं सो जाता
राहुल ने बताया कि बाबा जी के आशीर्वाद से इतनी लंबी यात्रा पैदल अकेले ही तय की है तथा रास्ते में उसे कोई समस्या नहीं आती है। राहुल ने बताया कि बाबा जी का गुणगान करते हुए चलते हुए जहां उसे रात पड़ती है, वह वहीं सो जाता है तथा सुबह तड़के ही बाबा जी की यात्रा फिर शुरू कर देता है। राहुल ने बताया कि शाहतलाई के मुख्य मंदिर व गरुनाझाड़ी मंदिर में माथा टेकने के पश्चात अब वह गुफा मंदिर दियोटसिद्ध जाएगा।