मुख्यमंत्री से मिला जिला परिषदों का प्रतिनिधिमंडल, रखी ये मांग

Sunday, Nov 21, 2021 - 01:49 PM (IST)

डलहौजी (शमशेर महाजन) : चम्बा के समस्त जिला परिषदों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से उनके निवास स्थान शिमला में मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष जिला परिषदों को वर्तमान समय में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। इस बारे जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार मनु ने कहा कि जिला परिषदों के पास दायरा बहुत बड़ा है और जमीनी स्तर तक जुड़े होते हैं। लोगों की भी बहुत सी अपेक्षाएं होती हैं परंतु जिस तरह से वित्तीय शक्तियां दी गई हैं ऐसे में उन कार्यों को कर पाने में सक्षम नहीं हैं। उन्होने मांग की है कि 15वां वित्तायोग में पहले ही की तरह 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जाए।

इसके अलावा इसमें दो टाइड अनटाइड की कंडीशन लगाई गई है इसे हटाया जाये इससे जो लोगों की जो डिमांड हैं हम उस आधार पर कार्य नहीं कर पा रहे हैं 6जी राज्य वित्तायोग में भी जिला परिषद की योजनाओं को शामिल किया जाए। इन जिला परिषदों की भी प्राथमिकतायें निर्धारित की जायें ताकि क्षेत्र में आ रहा विभागों संबंधित समस्याओं का समाधान हो सके । इसके अलावा सभी ने मांग की है कि जिला परिषदों को भी सम्मानजनक मानदेय दिया जाये। मुख्यमंत्री जय रामठाकुर ने आश्वासन दिया है कि इन सभी बातों पर गहनता से विचार कर जिला परिषदों को क्षेत्र में कार्य करने में आ रही समस्याओं का निदान किया जाएगा।
 

Content Writer

prashant sharma