देरी से महिला अध्यापक को स्कूल पहुंचना पड़ा महंगा, सस्पैंड

Monday, Sep 24, 2018 - 01:24 PM (IST)

धर्मशाला : एक महिला अध्यापक को स्कूल में देरी से पहुंचना महंगा पड़ गया। उपनिदेशक की ओर से एक महिला अध्यापक को देरी से स्कूल पहुंचने के चलते सस्पैंड कर दिया है तथा उससे जवाबतलबी की गई है। अब उक्त अध्यापक को चार्जशीट किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक डाडासीबा ब्लॉक के तहत एक महिला अध्यापक देरी से स्कूल पहुंचती थी। लोगों की ओर से इस बारे शिकायत उपनिदेशक के पास दी गई थी। लोगों के अनुसार उक्त महिला अध्यापक दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे स्कूल आती थी तथा 2 बजे वापिस चली जाती थी। हालांकि रजिस्टर में वह कभी 8:50 तो कभी 9 बजे टाइम भरती थी। लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उपनिदेशक ने संबंधित बी.ई.ई.ओ. को इसमें कार्रवाई करने को कहा था। उस दौरान भी वह महिला अध्यापक देरी से स्कूल पहुंची थी। उसके उपरांत उपनिदेशक की ओर से जांच की गई। जांच के दौरान भी महिला अध्यापक का देरी से स्कूल पहुंचने का सिलसिला जारी रहा जिस कारण उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा जिला कांगड़ा दीपक किनायत की ओर से कार्रवाई करते हुए उक्त महिला अध्यापक को फिलहाल सस्पैंड कर दिया है तथा उक्त महिला को अपना पक्ष रखने को कहा गया है।

Jinesh Kumar