विपक्ष के प्रत्येक प्रश्न का विकासात्मक आंकड़ों से देंगे जवाब : बिक्रम

Sunday, Dec 08, 2019 - 11:28 PM (IST)

देहरा, (जोशी): राज्य के उद्योग, श्रम व रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा है कि धर्मशाला में आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के प्रत्येक प्रश्न का राज्य द्वारा के 2 वर्षों के विकासात्मक आंकड़ों से जवाब दिया जाएगा। यह बात बिक्रम ठाकुर देहरा में संगठनात्मक जिला के चुनाव के उपरांत पत्रकारों के बातचीत के दौरान सत्र के दौरान सरकार की रणनीति पर चर्चा पर कहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य सरकार ने दो वर्षों के कार्यकाल में राज्य के विकास को गति प्रदान की है, जिससे राज्य के लोग खुशहाल हुए हैं। ग्लोबल इन्वैस्टर मीट को विपक्ष द्वारा मुद्दा बनाए जाने पर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि राज्य में ऐसे आयोजन से जहां एक ओर प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी है वहीं दूसरी ओर बड़े पैमाने में निवेश होने से राज्य में औद्योगिक व आर्थिक तरक्की के अवसर बढ़ेंगे।

भाजपा को सत्ता तक पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत करेंगे

संगठनात्मक जिला चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा के संगठनात्मक चुनावों में सभी जगह सर्वसम्मति हुई है व नए पदाधिकारी कार्यकत्र्ताओं के सहयोग एक बार फिर भाजपा को सत्ता तक पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत करेंगे। इस अवसर पर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, पूर्व मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि, संसदीय क्षेत्र प्रभारी राम प्रकाश पटियाल, जिला प्रभारी विजय पाल सोहारू व चुनाव प्रभारी विनोद महाजन भी उपस्थित थे।

Kuldeep