देहरा में जल्द रखी जाएगी केन्द्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला : सुरेश भारद्वाज

Monday, Jun 25, 2018 - 07:29 PM (IST)

 देहरा : राज्य के शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्षों से अधर में फंसे केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए जल्द ही देहरा में आधारशिला रखी जाएगी व इसी वर्ष के दौरान सी.यू. का निर्माण कार्य भी आरंभ किया जाएगा। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज देहरा स्थित शहीद भुवनेश डोगरा मैदान में सांसद स्टार खेल महाकुंभ का विधिवत उद्घाटन करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सी.यू. के निर्माण में हुए विलम्ब के लिए गत कांगे्रस सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि विकास कार्यों में रोड़ा अटकाना कांगे्रस पार्टी की मानसिकता रही है और 25 जून का दिन तो कांगे्रस पार्टी की इस मानसिकता का परिचायक है क्योंकि इसी दिन कांगे्रस की तत्कालीन केंद्र सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सी.यू. निर्माण को लेकर लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और राज्य सरकार जल्द ही केंद्र सरकार से सी.यू. के शिलान्यास के लिए औपचारिक आग्रह करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की संस्कृति एवं सभ्यता को संजोने के साथ समग्र विकास को बढ़ावा दे रही है व ग्रामीण स्तर पर युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए कार्यक्रम चला रही है।


3 हजार स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं की शुरूआत की जाएगी
उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देव भूमि के नाम से विख्यात हिमाचल प्रदेश को अब खेल भूमि के नाम से भी जाना जाएगा क्योंकि उन्होंने पहले क्रिकेट में प्रदेश को विश्व मानचित्र पर लाने के बाद अब अन्य खेलों में युवाओं को आगे बढऩे का रास्ता दिखा कर उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं व समग्र शिक्षा अभियान के तहत 3 हजार स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं की शुरूआत की जाएगी। पूर्व मंत्री ठाकुर रविन्द्र सिंह रवि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा व खेलों के स्तर में सुधार के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं जिससे राज्य के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा। इस अवसर पर एस.डी.एम. धनवीर ठाकुर, डी.एस.पी. एल.एम. शर्मा व अन्य अधिकारियों सहित खेल महाकुंभ के संयोजक जगदीप डढवाल, अधिवक्ता अमित राणा, सुरेंद्र ठाकुर व अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Kuldeep