बस चालक को पीटने का आरोपी तहसीलदार सस्पैंड

Monday, May 06, 2019 - 09:34 PM (IST)

देहरा (राजीव): हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो देहरा के बस चालक के साथ पाईसा में हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश रैवन्यू विभाग ने आरोपी तहसीलदार को सस्पैंड कर दिया है। इसके साथ ही देहरा पुलिस ने सोमवार को मारपीट के आरोपी अधिकारी, उसके भाई एवं उसकी माता को देहरा में सब जज कोर्ट में पेश किया, जहां से मारपीट के आरोपी अधिकारी एवं उसके परिजनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। गौरतलब है कि शनिवार रात को देहरा से बणे दी हट्टी रूट पर जा रही एच.आर.टी.सी. की देहरा डिपो की बस के चालक की हमीरपुर जिला में तहसीलदार बंदोबस्त के पद पर तैनात पाईसा निवासी अजय पराशर के साथ गाड़ी को साइड में करने को लेकर बहस हो गई थी, जो बाद में मारपीट में बदल गई।

रविवार को सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया था

इतने में अजय पराशर के भाई विजय पराशर, जोकि पेशे से सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं, उसने और उनकी माता फूलां देवी ने भी बस चालक राजिंद्र सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी, जिसके बाद यह मामला सरकार के संज्ञान में आया। रविवार को सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जबकि सोमवार को उक्त तहसीलदार पर सस्पैंशन की गाज गिरी है। उधर, हिमाचल प्रदेश रैवन्यू विभाग की वित्तीय आयुक्त मनीषा नंदा ने कहा कि संबंधित तहसीलदार को सस्पैंड कर दिया गया है।

Kuldeep