‘‘चार्जशीट में एक भी आरोप सच साबित हुआ तो छोड़ दूंगा राजनीति’’

Saturday, Dec 31, 2016 - 01:05 AM (IST)

मंडी/सुंदरनगर (नितेश सैनी): मुख्य संसदीय सचिव एवं सुंदरनगर विस क्षेत्र के विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि चार्जशीट में भाजपा द्वारा लगाए गए एक भी आरोप अगर सच साबित हो गया तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने डैहर के निजी स्कूल के वार्षिक समारोह में भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा नेता अनाप-शनाप बयानबाजी करके झुठी वाहवाही लूट रहे हैं। हकीकत तो यह है कि फोरलेन का निर्माण कार्य केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है। लिहाजा यहां पर फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनियां और एन.ए.एच.आई. भी केंद्र सरकार के अधीन ही काम करते हैं लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जम्वाल समेत उनके पार्टी के नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्तता करने की बात साबित करें। 

भाजपा जिलाध्यक्ष बौखलाहट में कर रहे बयानबाजी
विधायक ने कहा कि चार्जशीट में उन पर फोरलेन की आड़ में निजी फायदा लेने व प्लांट डिवैल्प करने की बात की जा रही है जबकि फोरलेन कंपनी चमुखा से पुंग तक डंपिंग साइट के लिए डेढ़ दर्जन के करीब लोगों को जमीन किराया अदा करके डंपिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष राकेश जम्वाल अपना राजनीतिक बजूद खत्म होते देखकर पूरी तरह से बौखलाहट में है और जनता को भ्रमित करने के लिए बयानबाजी करके विकास से ध्यान बांटने की नाकाम कोशिश की जा रही है जोकि किसी भी सूरत में पूरी नहीं होगी।