346 उपाधिधारकों को उपाधि पत्र, 8 को मिलेंगे स्वर्ण पदक

Monday, Dec 03, 2018 - 10:25 AM (IST)

पालमपुर : कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 346 उपाधिधारकों को उपाधि पत्र प्रदान किए जाएंगे, जबकि 8 उपाधिधारकों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएंगे। दीक्षांत समारोह में कृषि मंत्री डा. राम लाल मारकंडा मुख्यातिथि होंगे, जबकि समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद शांता कुमार उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आचार्य देवव्रत करेंगे। कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने बताया कि विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षांत समारोह 5 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में 346 उपाधिधारकों में 99 स्नातकोत्तर उपाधिधारक हैं, जबकि 18 पीएच.डी. अध्येता हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा 15वें दीक्षांत समारोह में एक सितम्बर, 2016 से 31 अगस्त, 2017 के मध्य स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएच.डी. उपाधि पात्रता प्राप्त करने वाले उपाधिधारकों को उपाधि पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस हेतु सभी पात्र उपाधिधारकों से पूर्व स्वीकृति भेजने को कहा गया था। बिना पूर्व स्वीकृति के कोई भी उपाधिधारक दीक्षांत समारोह में भाग नहीं ले पाएगा। उपाधिधारकों के लिए पूर्वाभ्यास 4 दिसम्बर को विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। 
 

kirti