चालक की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा, बचाई यात्रियों की जान

Monday, Apr 17, 2017 - 09:43 AM (IST)

बिलासपुर: चंडीगढ़ से बिलासपुर आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम के बिलासपुर डिपो की एक बस स्वारघाट से 5 किलोमीटर आगे बिलासपुर की ओर बनेर स्थित शिव मंदिर के पास पहुंची ही थी कि अचानक उसकी ब्रेक फेल हो गई। इस दौरान बस चालक ने अपने होश नहीं खोए तथा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए गेयर डाऊन करते हुए बस को सुरक्षित स्थान पर सड़क किनारे स्थित बड़ी ढांक से टकरा दिया जिससे बस का तो अच्छा खासा नुक्सान हो गया लेकिन बस के रुक जाने से इसमें बैठे सभी यात्री सुरक्षित बच गए। यहां तक कि कोई भी सवारी घायल तक नहीं हुई। हादसा दोपहर करीब 1 बजे पेश आया।

बस की ब्रेक फेल होने के कारणों की जांच शुरू
इस बस को एच.आर.टी.सी. का चालक सुरेश चंद चला रहा था जबकि बस में परिचालक रोहित गौतम था। चालक की सूझबूझ व होशियारी की सभी यात्री सराहना कर रहे हैं। इस मामले में एच.आर.टी.सी. के डी.डी.एम. संतोष कुमार का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को एच.आर.टी.सी. वर्कशॉप ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि एच.आर.टी.सी. वर्कशॉप से सभी बसें निरीक्षण के बाद ही रूट पर जाती हैं। बस की ब्रेक फेल होने के कारणों की जांच की जा रही है।