पांवटा में लगी रक्षा पैंशन अदालत, भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने उठाया लाभ

Friday, Aug 23, 2019 - 04:09 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम/रोबिन): रक्षा मंत्रालय द्वारा 170वीं रक्षा पैंशन अदालत का आयोजन हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में किया गया। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब का चुनाव होने पर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों में काफी उत्साह देखने को मिला। पूरे देश में चल रही रक्षा पैंशन अदालतों के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय व पीसीडीए पैंशन प्रयागराज इलाहाबाद के माध्यम से राज्य व इस दुर्गम क्षेत्र के सैंकड़ों भूतपूर्व सैनिक व वीर नारियां लाभान्वित हुए।

यहीं नहीं, आसपास के राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा के साथ लगते जिलों से भी सैंकड़ों की संख्या में भूतपूर्व सैनिक अपनी पैंशन विसंगतियों को दूर कराने के लिए पैंशन अदालत में पहुंचे और लाभ उठाया। वहीं इस मौके पर हिमाचल के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि हिमाचल और उत्तराखंड में लगभग 3 लाख भूतपूर्व सैनिक पैंशन भोगी हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दोनों राज्यों के लोग सेना में भर्ती होने का कितना शौक रखते हैं।

Vijay