भयानक हादसा: गहरी खाई में गिरी बस, 8 लोगों की दर्दनाक मौत (Video)

Sunday, May 13, 2018 - 04:45 PM (IST)

सिरमौर (सतीश/पंकज): सिरमौर जिले के राजगढ़ में एक निजी बस के 50 मीटर गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने सोलन अस्पताल में दम तोड़ दिया। बता दें कि अभी तक कुल 8 की मौत हो चुकी है। वहीं 15 लोग घायल हुए हैं। 


मृतकों में डोडू राम (58) पुत्र बुद्धि राम निवासी डाहर हरिपुरधार, सुभाष चंद्र (57) पुत्र किशोर लाल गांव लपीयाना तहसील हरिचखियां, जिला कांगड़ा, प्रिया (31) पत्नी किशन लाल शाया-सनौरा, कौशल्या देवी निवासी थानाधार, उदयराम पुत्र राम लाल शाड़-पजयोगा, बस चालक संतोष कुमार निवासी वाकनाघाट जिला सोलन शामिल हैं। 


हादसे के समय बस (HP-64/9097) मानवा से सोलन जा रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। अगर यही हादसा अगर 20 मीटर आगे होता तो यह बस सीधे नदी मे जा गिरती और शायद फिर कोई ही जिदां बच पाता। जेसीबी मशीन से बस को हटाया गया और शवों को बाहर निकाला गया है। डीसी सिरमौर ललित जैन ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 10-10 हजार रुपए व कम घायलों को पांच-पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। उन्होंने शवों के पोस्टमार्टम मौके पर ही करवाने के लिए चिकित्सकों के दल को बुलाया है। हादसे के बाद घाटी में शोक की लहर है। 


दुर्घटना से एक मोड़ पहले एक भाई उतरा तो दूसरा चढ़ा 
दुर्घटना से एक मोड़ पहले एक भाई बस से उतरा तो दूसरा भाई बस में चढ़ा। जब घर पहुंचने से पहले ही बस के गिरने की खबर पहुंची तो वह उलटे पांव घटना स्थल पर पहुंचा। उसने देखा कि वहां चींख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल था। अचानक उसकी नजर अपने भाई पर पड़ी, जिसकी सांसे चल रही थी तब उसकी जान में जान आई। तब तक गांववासी भी वहां पहुंच चुके थे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। 

Ekta