HRTC के प्रशिक्षु कंडक्टर का कारनामा, पैसे व ETM लेकर हुआ फरार

Thursday, Nov 16, 2017 - 12:16 AM (IST)

शिमला: एच.आर.टी.सी. के एक प्रशिक्षु कंडक्टर के फरार होने का मामला सामने आया है। कंडक्टर टिकट काटने वाली ई.टी.एम. व कुछ पैसे भी साथ लेकर गया है। तारादेवी डिपो के मैनेजर अजेंद्र ने बालूगंज थाने में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है कि एच.आर.टी.सी. में कौशल विकास के तहत लगाया गया प्रशिक्षु कंडक्टर जब बस में सेवाएं दे रहा था तो वह वापस ही नहीं लौटा है। उसको ढूंढने की तो काफी कोशिश की, लेकिन वह फरार चल रहा है।

कोटखाई का रहने वाला कंडक्टर
राहुल नामक कंडक्टर कोटखाई का रहने वाला है। उसने न तो सवारियों से लिया कैश जमा करवाया है और न ई.टी.एम.। ऐसे में थाना बालूगंज के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही उक्त कंडक्टर को ढूंढा जाएगा। शिमला में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई मामले सामने आए हैं। इस मामले की पुष्टि एस.पी. शिमला सौम्या साम्बशिवन ने की है।