निर्वासित तिब्बत संसद के आम चुनाव की हुई घोषणा, 2 चरणों में होंगे चुनाव

Monday, Sep 28, 2020 - 07:12 PM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): 17वीं निर्वासित तिब्बत संसद के आम चुनाव अगले साल 2 चरणों मेें 3 जनवरी व 11 अप्रैल को होंगे। निर्वासित तिब्बत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त वांगडू त्सेरिंग ने सोमवार को 2 अतिरिक्त चुनाव आयुक्तों के साथ पत्रकार वार्ता में आम चुनाव की तारीख की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में निर्वासित तिब्बत सरकार के सिक्योंग यानी अध्यक्ष पद और सदस्यों के लिए 3 जनवरी को प्राथमिक मतदान होगा, जबकि अंतिम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। निर्वासित तिब्बत संसद के चुनाव के लिए बनाए नियमों और विनियमों के अनुसार सिक्योंग (अध्यक्ष) और संसद सदस्य के पदों के लिए होने वाले आम चुनावों में पहले की तरह नए नियमों के तहत सीधे तौर पर अध्यक्ष का चुनाव होगा। चुनाव आयोग प्राथमिक चुनावों के बाद सिक्योंग पद के लिए 2 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगाए जिनके बीच अंतिम चुनाव में मुकाबला होगा। इसके लिए विस्तृत गाइडलाइंस भी दी गई हैं।

उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी
आयोग ने आम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची व गाइडलाइंस जारी कर दी है। त्सेरिंग ने कहा कि बढ़ती कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद वे निर्धारित समयावधि के अनुसार 2021 के आम चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। निर्वासित तिब्बतियों के चार्टर में दर्ज मतदाता पात्रता के अनुसार सभी तिब्बती जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, वे मतदान करने के हकदार होंगे। इसके लिए तिब्बती ग्रीन बुक स्वीकृत दस्तावेज होगा।

Jinesh Kumar