अटल जी की याद में आयोजित काव्य सम्मेलन में सत्ती ने किया ये ऐलान (Video)

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 04:18 PM (IST)

ऊना (अमित): पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में ऊना भाजपा द्वारा एक कवि सम्मलेन आयोजित किया गया, जिसमें कवियों द्वारा अटल जी को समर्पित काव्य पाठ किया गया। इन काव्यों में अटल जी द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों और उनके जीवन के पहलुओं का बखान किया गया। इन कविताओं में पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध विजय, लाहौर बस यात्रा, संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में दिए गए भाषण और हिंदी को बढ़ावा देने कार्यों का जिक्र भी किया गया।
PunjabKesari
सत्ती ने सुनाई अटल जी की कविता
इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती सहित कई पार्टी नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने सभी कवियों को बड़े ध्यान से सुना। खुद सत्ती ने भी अटल जी की कविता ‘‘टूटे मन से कोई खड़ा नहीं हो सकता’’ का जिक्र करते हुए उनके व्यक्तित्व को महान बताया और उनकी नेतृत्व क्षमता को बेमिसाल बताया।
PunjabKesari
अटल जी की याद में निकाली जाएगी किताब
इस अवसर पर सत्ती ने हिमाचल भाजपा द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की याद में प्रदेश भर के कवियों द्वारा रचित कविताओं की एक किताब निकाले जाने की घोषणा की। उन्होंने दावा किया कि इस किताब के जरिये लोगों को विशेष रूप से नई पीढ़ी को इस महान व्यक्तित्व के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News