पालमपुर में वाटर मीटर लगाने व दरें बढ़ाने का निर्णय टला

Wednesday, Oct 17, 2018 - 10:42 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): नगर परिषद ने अपने उपभोक्ताओं की पेयजल आपूर्ति दरों को बढ़ाने का निर्णय फिलहाल टाल दिया है। वाटर मीटर लगाने की कवायद पर भी कोई निर्णय नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि कुछ सदस्यों द्वारा वाटर मीटर लगाने के लिए पहले विशेषज्ञों की राय लेने का सुझाव दिया। इन सदस्यों का तर्क था कि पूर्व में भी नगर परिषद द्वारा अपने उपभोक्ताओं को वाटर मीटर के आधार पर बिल दिया जाता था परंतु अनेक वाटर मीटर बार-बार खराब होने की शिकायतें उपभोक्ताओं से मिलती रहती थीं। जिस पर कर्मचारी इनकी जांच में ही उलझे रहते थे। ऐसे में पूर्व के कटु अनुभवों के दृष्टिगत नगर परिषद ने इस संबंध में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से परामर्श करने का निर्णय लिया है। 

ऐसे में वाटर मीटर लगाने की कवायद पर निर्णय न हो पाने के कारण पेयजल आपूर्ति दरों में बढ़ौतरी का निर्णय भी फिलहाल पैंडिंग कर दिया गया है। पहले नगर परिषद ने पेयजल आपूर्ति दरों में बढ़ौतरी का मसौदा नगर परिषद की बैठक में रखने का निर्णय लिया था परंतु वाटर मीटर के चलते इस पर भी निर्णय नहीं हो पाया। वर्तमान में घरेलू तथा व्यावसायिक उपभोक्ताओं से फ्लैट दरों पर ही पेयजल आपूर्ति शुल्क लिया जा रहा है। नगर परिषद घरेलू उपभोक्ताओं से प्रतिमाह 50 रुपए, व्यावसायिक उपभोक्ताओं से 100 रुपए प्रतिमाह तथा होटलों आदि से 300 रुपए तक प्रतिमाह शुल्क वसूल रही है। 

Ekta