शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा, 2 घंटे थमी ट्रेनों की रफ्तार

Friday, Aug 02, 2019 - 06:50 PM (IST)

परवाणु: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल ट्रैक पर शुक्रवार को भारी बारिश के चलते धर्मपुर-सनवारा के पास मलबा गिर गया, जिसके कारण एक ट्रेन को रद्द किया गया और दूसरी टेन को 2 घंटे की देरी से चलाया गया। ट्रैक बाधित होने की जानकारी समय रहते लगने से सभी ट्रेनों को पहले ही रोक दिया गया। ट्रैक से मलबा हटाने के 2 घंटे बाद ट्रेनों की आवाजाही को फिर से सुचारू किया गया।

रेल ट्रैक बाधित होने के कारण सफर कर रहे यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि रेलवे के कर्मचारी मलबा गिरने के बाद से ही ट्रैक को साफ करने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे और करीब 2 घंटे की देरी के बाद ट्रैक को खोला गया। स्टेशन सुपरिटैंडैंट संजीव शर्मा ने बताया कि 2 घंटे बाद ट्रैक से मलबे को हटाया गया। इसके बाद ही दोबारा ट्रेनों को चलाया गया है।

Vijay