गाड़ियों पर गिरा मलबा, SDM सहित बाल-बाल बचे 40 यात्री

Saturday, Jul 29, 2017 - 09:11 PM (IST)

ककीरा: लाहड़ू-चुवाड़ी मार्ग पर कालीघार के समीप भारी बारिश के कारण भू-स्खलन जारी है। शुक्रवार को दोपहर बाद कालीघार के समीप एस.डी.एम. भटियात की गाड़ी और निजी बस पर पहाड़ी से मलबा गिर गया। हादसे में किसी को भी चोटें नहीं आई हैं लेकिन वाहनों को क्षति पहुंची है। जब उक्त हादसा पेश आया तो उस समय एस.डी.एम. भटियात अश्विनी सूद गाड़ी में होवारडी पुल का निरीक्षण करके लौट रहे थे। वहीं एक बस नूरपुर से चम्बा जा रही थी, जिसमें लगभग 40 यात्री सवार थे। 

पत्थर से टूटा गाड़ी का शीशा
बस जैसे ही कालीघार के समीप पहुंची तो पहाड़ी से मलबा गिरना शुरू हो गया। इस दौरान पत्थर से गाड़ी का शीशा भी टूट गया। वहीं यात्रियों को किसी भी प्रकार का नुक्सान नहीं पहुंचा है। आए दिन कालीघार में भू-स्खलन हो रहा है, जिस कारण मार्ग अक्सर बाधित हो जाता है और यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एस.डी.एम. भटियात अश्विनी सूद ने वाहन चालकों और राहगीरों से अपील की है कि उक्त मार्ग से ध्यानपूर्वक गुजरें ताकि किसी प्रकार की कोई घटना न घट सके।