पहाड़ी दरकने से मकान पर गिरा मलबा, परिवार को 1 लाख का नुक्सान

Thursday, Mar 19, 2020 - 09:11 PM (IST)

अम्ब (ब्यूरो): पुलिस थाना अम्ब के तहत बेहड़ जसवां में पहाड़ी दरकने से मलबा एक रिहायशी मकान पर गिर गया। इस घटना में मकान क्षतिग्रस्त होने से करीब एक लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह ग्राम पंचायत बेहड़ जसवां के वार्ड नंबर-6 में बलविन्द्र सिंह पुत्र परस राम के मकान पर पहाड़ी का मलबा गिर गया। गनीमत रही कि उस दौरान घर का कोई सदस्य मलबे की चपेट में नहीं आया अन्यथा यहां पर बड़ा हादसा हो जाता।

ग्राम पंचायत प्रधान प्रमोद शर्मा का कहना है कि इस घटना के दौरान पहाड़ी का मलबा गिरने से मकान का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और पूरे मकान में दरारें आ गई हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग के पटवारी ने मौके का जायजा लिया और नुक्सान की रिपोर्ट बनाई है। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि ने प्रशासन से मांग की है कि परिवार की स्थिति को देखते हुए उसे फौरी आॢथक सहायता उपलब्ध करवाई जाए।

Vijay