स्कूल में पहाड़ से चौकीदार पर गिरा मलबा, मिली दर्दनाक मौत

Monday, Aug 13, 2018 - 06:48 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन के निजी स्कूल में मलबा आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह व्यक्ति स्कूल में चौकीदार के पद पर तैनात था। मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही वह बच्चों को स्कूल के अंदर छोड़ कर गेट के समीप पहुंचा तो अचानक पहाड़ से मलबा गिर पड़ा। इस दौरान उसके साथ खड़े 2 व्यक्ति तो पीछे हट गए लेकिन वह मलबे की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मृतक के भांजे ने बताया कि उसका मामा सरस्वती विद्या मंदिर में चौकीदार के पद पर तैनात था और वह बच्चों को स्कूल में छोड़ कर बाहर आ रहे था। जैसे ही वह गेट के पास पहुंचा तो साथ लगते पहाड़ का मलबा उस पर गिर गया और वह उसकी चपेट में आ गया।

Vijay