दर्दनाक हादसा : सरकारी क्वार्टरों पर गिरा मलबा, 4 साल की मासूम को मिली खौफनाक मौत

Friday, Sep 01, 2017 - 02:01 AM (IST)

रोहड़ू: स्थानीय फोरैस्ट नाले में भारी बारिश होने के चलते भू-स्खलन होने से फोरैस्ट कालोनी में सरकारी क्वार्टर के 3 कमरे चपेट में आ गए जिसमें 4 साल की बच्ची की मलबे में दबने से मौत हो गई। बच्ची की पहचान सिरटी पुत्री जोगिंद्र सिंह निवासी चौपाल के तौर पर हुई है। बच्ची अपनी बुआ के पास आई हुई थी। बच्ची की दादी व बुआ दूसरे कमरे में थे और बच्ची टी.वी. देख रही थी कि तभी भू-स्खलन के चलते मलबा आया और बच्ची उसमें दब गई।

अढ़ाई घंटे बाद मलबे से निकाला शव
बच्ची के शव को करीब अढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जुब्बल अस्पताल में भेजा गया है। मौके पर एस.डी.एम. घनश्याम शर्मा और तहसीलदार जुब्बल, एस.एच.ओ. सुंदर सिंह व पुलिस पहुंच गए थे व अन्य पारिवारिक सदस्यों को नजदीकी रैस्टहाऊस में शिफ्ट कर दिया गया है। एस.डी.एम. ने बताया कि किसी और के दबे होने की आशंका नहीं है व अन्य लोगों को सचेत रहने के लिए कह दिया गया है।