घास में छिपी बैठी थी मौत, 25 वर्षीय युवक की ले ली जान

Wednesday, Aug 22, 2018 - 07:34 PM (IST)

स्वारघाट: श्रीनयनादेवी जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खरकड़ी के गांव चिल्ट में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। उक्त युवक लवनीश कुमार बुधवार तड़के अपने रोजमर्रा कार्य निपटाने के तहत गोबिंद सागर झील में जाल लगाने जा रहा था कि रास्ते में उसे जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मछली पकड़कर अपनी आजीविका चलाने वाले चिल्ट गांव के मछुआरे सुरजीत कुमार के जुड़वां बेटों में से बड़ा बेटा लवनीश कुमार (25) बुधवार अलसुबह करीब साढ़े 5 बजे घर से गोबिंद सागर झील में मछलियों को जाल लगाने के लिए निकला था कि रास्ते में घास में छिपे बैठे जहरीले सांप ने उसे पांव पर डस लिया।

सांप के डसते ही तुरंत मचाया शोर
सांप के डसते ही लवनीश ने तुरंत शोर मचाया, जिस पर परिजनों सहित ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने लवनीश को तुरंत सामुदायिक अस्पताल घवांडल पहुंचाया, जहां पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए ग्राम पंचायत खरकड़ी के प्रधान सूबेदार अशोक कुमार ने बताया कि सांप इतना जहरीला था कि चंद पलों में ही लवनीश की मौत हो गई। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक युवक गरीब परिवार से संबंंध रखता था तथा मछली पकड़कर अपनी आजीविका चला रहा था। अत: उसके परिवार को उचित सहायता राशि प्रदान की जाए।

Vijay