मेहमान परिंदों के मरने का आंकड़ा 4966 पहुंचा

Sunday, Jan 24, 2021 - 10:41 AM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : पौंग झील के वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में एवियन एन्फ्लूएंजा बर्ड फ्लू का प्रकोप अब झील में ना के बराबर रह गया है लेकिन मौसम के करवट बदलने से इसके फिर से बढ़ने की संभावना हो सकती है। बताते चलें हजारों विदेशी मेहमान परिंदों को मौत के आगोश में ले चुका बर्ड फ्लू का कहर झील के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन कम हो गया है और परिंदों के मरने की संख्या इकाई में रह गई है। हिमाचल प्रदेश वन्य प्राणी विभाग की पीसीसीएफ अर्चना शर्मा ने बताया कि शनिवार को पौंगझील में बर्ड फ्लू से 2 ही पक्षी मृत पाए गए जिनमें से एक बार हेडेड गीज और दूसरा ग्रे लग गूज मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि पौंगझील में बर्ड फ्लू से विदेशी मेहमान परिंदों के मरने का आंकड़ा 4966 पहुंच चुका है।

prashant sharma